8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है और केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारी बेसब्री से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का इंतजार कर रहे थे और सरकार ने इनको ये सौगात दे दी है. जल्दी ही इसके लिए कमिटी का गठन होगा और 8वें वेतन आयोग को बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई और इसमें इस पर मंजूरी दे दी गई. केंद्रीय कर्मचारियों के संगठनों ने इसके लिए कैबिनेट सचिव से मिलकर 8वें वेतन आयोग का गठन करने की मांग की थी और लगातार ये संगठन सरकार के सामने 8वें वेतन आयोग के गठन का दबाव बना रहे थे.
8th Pay Commission: The Central Government has given a big gift to the government employees and the Union Cabinet has approved the 8th Pay Commission. Central government employees and pensioners were eagerly waiting for the 8th Pay Commission and the government has given them this gift.Soon a committee will be formed for this and the process of forming the 8th Pay Commission will be started. Today the Union Cabinet meeting was held at the residence of Prime Minister Narendra Modi and approval was given on this. For this, central employees’ organizations had met the Cabinet Secretary and demanded the formation of the 8th Pay Commission.
#8thpaycommission #centralgovernment #modfigovernmentgift #pensionerslatestnews